नागरिक मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक

सीतामढ़ी : नागरिक मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक मेहसौल चौक स्थित शांति कुटीर में रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीतामढ़ी व शिवहर जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. सरकार से अपराध पर काबू पाने की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया. बैठक में रिश्वतखोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 5:02 PM

सीतामढ़ी : नागरिक मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक मेहसौल चौक स्थित शांति कुटीर में रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीतामढ़ी व शिवहर जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. सरकार से अपराध पर काबू पाने की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया. बैठक में रिश्वतखोरी के विरुद्ध जिलास्तर पर चले रहे ‘मांगे घूस-मारो घूंसा’ को और गतिशील बनाने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी दस्ता बनाने का निर्णय लिया गया. आगामी 10 दिसंबर को रीगा में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आह्वान किया गया. बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में डॉ शशिरंजन, नंदू पटेल, मंचित पासवान, लखनदेव ठाकुर, अमरेंद्र राय व रामश्रेष्ठ सिंह समेत अन्य का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version