Loading election data...

डुमरा में पैक्स अध्यक्ष पद पर 22 नामांकन दाखिल

अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पैक्सों के लिए कुल 22 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:31 PM

डुमरा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में जारी पैक्स अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए नामांकन का कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पैक्सों के लिए कुल 22 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अभिषेक चंदन ने बताया कि रामपुर परोरी से अजीत कुमार भारती, सुनील कुमार व रेखा देवी, विशनपुर से आशा देवी, रंजीतपुर पूर्वी से संजीव कुमार व विजय कुमार, लगमा से इंद्रा देवी, आजमगढ़ से विजय कुमार यादव व बबिता देवी, रसलपुर से कंचन कुमारी व जगतारन देवी, मनियारी से रामईश्वर साह, संगीता देवी व लालबाबू साह, कुम्हरा विशनपुर से फूलबदन देवी, मुरादपुर से बालकिशोर सिंह, हरिछपरा से इंदल सिंह व शत्रुध्न राय, बेरवास से सुजीत कुमार गुप्ता व रविंद्र प्रसाद यादव एवं भूपभैरो से वीरेंद्र सिंह व रामाकांत सिंह ने पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया. बताते चले कि लगमा से दो, विशनपुर से चार, आजमगढ़ से चार, रंजीतपुर पूर्वी से तीन, रामपुर परोरी से चार, मुरादपुर से तीन, हरिछपरा से तीन, बेरवास से तीन, भूपभैरो से चार, मिर्जापुर से चार, रसलपुर से दो, मनियारी से पांच व कुम्हरा विशनपुर से तीन अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version