15को पेंशनर समाज का धरना
सीतामढ़ी : बिहार पेंशनर समाज पटना के निदेशक पर्षद की आपात बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 17 वर्ष से लंबित पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में बिहार सरकार द्वारा घोर उपेक्षा के विरुद्ध 15 दिसंबर को धरना दिया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर शांतिपूर्वक उपवास व धरना दिया जायेगा. […]
सीतामढ़ी : बिहार पेंशनर समाज पटना के निदेशक पर्षद की आपात बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 17 वर्ष से लंबित पेंशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में बिहार सरकार द्वारा घोर उपेक्षा के विरुद्ध 15 दिसंबर को धरना दिया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर शांतिपूर्वक उपवास व धरना दिया जायेगा. यह जानकारी देते हुुए पेंशन समाज के सचिव राजमंगल सिंह व सभापति भाग्यनारायण झा ने बताया कि मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला शाखा की आपात बैठक चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आगामी 11 दिसंबर को आयोजित की गयी है. पेंशनर समाज ने जिला के सभी शाखाओं के पेंशनरों से धरना स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.