तीन माह से डीलर नहीं दे रहा अनाज

सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड अंतर्गत बेतहा पंचायत के वार्ड संख्या-16 की वार्ड सदस्य तसमत ने सदर एसडीओ को एक आवेदन देकर डीलर अब्दुल गफार व पैक्स अध्यक्ष हिफजुर रहमान पर खाद्यान्न सुरक्षा गारंटी योजना के तहत अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. कहा है कि विगत तीन माह से लाभार्थियों को अनाज नहीं दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 5:02 PM

सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड अंतर्गत बेतहा पंचायत के वार्ड संख्या-16 की वार्ड सदस्य तसमत ने सदर एसडीओ को एक आवेदन देकर डीलर अब्दुल गफार व पैक्स अध्यक्ष हिफजुर रहमान पर खाद्यान्न सुरक्षा गारंटी योजना के तहत अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. कहा है कि विगत तीन माह से लाभार्थियों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. पूर्व में जो वितरण किया गया, उसमें पांच माह के बदले कार्ड पर छह माह अंकित कर दिया गया. अनाज मांगने पर डीलर का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष अनाज देंगे. वहीं पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि डीलर अनाज देंगे. इस परिस्थिति में लाभार्थी कहां जाये. पूछताछ करने पर दोनों दुर्व्यवहार करते है.

Next Article

Exit mobile version