भान समेत 30 क्विंटल खाद्यान्न जब्त
फोटो नंबर- 21 खाद्यान्न लदा जब्त पिकअप भान शिवहर : एसडीओ लालबाबू सिंह ने नगर के गांधी चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क में शिव मंदिर के समीप से खाद्यान्न लदा एक पिकअप भान को जब्त किया, जिसका नंबर बीआर 06जीबी-1546 है. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि भान पर […]
फोटो नंबर- 21 खाद्यान्न लदा जब्त पिकअप भान शिवहर : एसडीओ लालबाबू सिंह ने नगर के गांधी चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क में शिव मंदिर के समीप से खाद्यान्न लदा एक पिकअप भान को जब्त किया, जिसका नंबर बीआर 06जीबी-1546 है. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि भान पर 60 बोरा यानी 30 क्विंटल खाद्यान्न लदा हुआ है. प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि उक्त खाद्यान्न कालाबाजारी की नियत से सीतामढ़ी से शिवहर लाया गया था. मामले की जांच की जा रही है. वाहन समेत जब्त खाद्यान्न को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस मामले में एमओ अरुण कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में एडीएसओ अजय कुमार पांडेय व एमओ अरुण कुमार सिंह भी शामिल थे.