तेजी से बढ़ रहा मानवाधिकार हनन : ई मिश्र

फोटो-17 गोष्ठी में मौजूद लोग सीतामढ़ी : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को ‘मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम’ विषयक परिसंवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए इ. राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि आज विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सबों को मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

फोटो-17 गोष्ठी में मौजूद लोग सीतामढ़ी : मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को ‘मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम’ विषयक परिसंवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए इ. राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि आज विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सबों को मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम को आम जनता के बीच बताने की आवश्यकता है. वर्तमान समय में मानवाधिकार हनन तेजी से बढ़ रहा है. मानवाधिकारों के हनन में पुलिस सबसे ज्यादा आगे है. मानवाधिकारों के संरक्षण अधिनियम तथा न्यायालय के आदेशों को भी ताक पर रख कर पुलिस लोगों को अवैध हिरासत में रखती है तथा उनका उत्पीड़न करती है. इसका प्रमुख कारण है कि आम लोगों को न तो कानून की जानकारी है और न हीं वे अपने अधिकार से परिचित है. सेवानिवृत दारोगा बैद्यनाथ सिंह ने कहा कि जिला पुलिस कप्तान को मानवाधिकार हनन से रूबरू होने के लिए पुलिस-पब्लिक परिसंवाद करानी चाहिए, ताकि एक दूसरे के बीच विश्वास पैदा हो. मौके पर अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, लाल बाबू दर्जी, युगल किशोर झा, सुरेंद्र सिंह, पप्पू प्रवीण, बदरी नाथ मिश्रा, संजय कुमार ओझा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version