मॉडल शौचालय का उद्घाटन

फोटो नंबर-36 फीता काटकर उद्घाटन करते प्राचार्यपिपराही : कलावती जियालाल 10+2 विद्यालय अम्बा कला में निर्मित मॉडल शौचालय का उद्घाटन प्राचार्य मो मुस्ताक ने किया. वाटर फॉर पिपल के सौजन्य ने निर्मित इस शौचालय में सभी आधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की गयी है. इसमें छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय है. इसमें रनिंग वाटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:02 PM

फोटो नंबर-36 फीता काटकर उद्घाटन करते प्राचार्यपिपराही : कलावती जियालाल 10+2 विद्यालय अम्बा कला में निर्मित मॉडल शौचालय का उद्घाटन प्राचार्य मो मुस्ताक ने किया. वाटर फॉर पिपल के सौजन्य ने निर्मित इस शौचालय में सभी आधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की गयी है. इसमें छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय है. इसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था, बिजली का मोटर एवं चेंज रूम की व्यवस्था की गयी है. शौचालय का उपयोग तथा देख-रेख के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. परियोजना वाटर फॉर पिपल के प्रभारी राज्य समन्वयक अभिषेक चटर्जी, सेवा सदन के सचिव धरनीधर कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य के सहयोग से संचालित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version