… और महिलाओं को झेलनी पड़ी परेशानी

फोटो नंबर- 18 प्रखंड परिसर में ठहरे बंध्याकरण लाभुक बथनाहा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचसी में बुधवार को महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के दर्जनों गांवों से करीब सवा सौ से अधिक इच्छुक महिलाओं की भीड़ नि:शुल्क बंध्याकरण को उमड़ पड़ी थी. अंतत: मध्य रात्रि तक 81 महिलाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:01 PM

फोटो नंबर- 18 प्रखंड परिसर में ठहरे बंध्याकरण लाभुक बथनाहा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचसी में बुधवार को महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के दर्जनों गांवों से करीब सवा सौ से अधिक इच्छुक महिलाओं की भीड़ नि:शुल्क बंध्याकरण को उमड़ पड़ी थी. अंतत: मध्य रात्रि तक 81 महिलाओं का बंध्याकरण डा एके श्रीवास्तव द्वारा पीएचसी प्रभारी डा डीके सिंह के सहयोग से संभव हो सका. लाभुकों को ठंड व शीतलहर के मौसम में भवन के अभाव में काफी परेशानी हुई. दूर-दराज से आये लाभुकों के परिजनों को खुले आसमान के नीचे ठंड व शीतलहर का सामना करना पड़ा. डायग्नोस्टिक भवन के मिटिंग हॉल समेत सभी कमरों की हालात देखने लायक नहीं था. सभी कमरा पुआल से भरा हुआ था. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय परिसर के अधिकांश हिस्सों में पुआल बिछा था. जिला स्थापना दिवस को लेकर प्रखंड मुख्यालय को रंग-बिरंगे रौशनी से सजाया तो गया है, परंतु परिसर की सफाई गुरूवार की दोपहर तक होता रहा है.

Next Article

Exit mobile version