रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
फोटो नंबर- 5 उद्घाटन करते विधायक डुमरा : स्थापना दिवस के मद्देनजर एमपी हाई स्कूल, डुमरा में शुक्रवार को रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रामनरेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का प्रतियोगिता एक बेहतर प्लेटफॉर्म है. — पेंटिंग […]
फोटो नंबर- 5 उद्घाटन करते विधायक डुमरा : स्थापना दिवस के मद्देनजर एमपी हाई स्कूल, डुमरा में शुक्रवार को रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रामनरेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का प्रतियोगिता एक बेहतर प्लेटफॉर्म है. — पेंटिंग में सूरज प्रथम पेंटिंग में एमपी हाई स्कूल का छात्र सूरज कुमार प्रथम स्थान तो भारती पब्लिक स्कूल का रोहित कुमार द्वितीय व टीनी टॉट पब्लिक स्कूल का अली अख्ता करीम तृतीय स्थापन पर रहा. — रंगोली में डीपीएस की चांदी रंगोली प्रतियोगिता में डीपीएस, लगमा के प्रतिभागी अव्वल रहे. वहीं कमला बालिका उच्च विद्यालय द्वितीय व भारती उच्चांगल विद्यालय के प्रतिभागी तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ईद मोहम्मद, एसडीसी गोपाल शरण, डीपीओ द्वय प्रेमचंद्र व जय शंकर ठाकुर, डीपीएस निदेशक ई तारिक अली खां, एलडीएम चिरंजीवी झा, कर्मवीर पासवान, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, नरेंद्र प्रसाद सिंह व एसएन झा समेत अन्य मौजूद थे.