संवेदनशीलता को चलेगा लोक संवेदना अभियान

शिवहर : सरकारी कर्मियों द्वारा जनता के साथ समुचित व्यवहार व फोन रिसीव नहीं करने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डा धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने सभी डीएम व एसपी समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेज कर सरकारी कर्मियों में संवेदनशीलता पैदा करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 9:01 PM

शिवहर : सरकारी कर्मियों द्वारा जनता के साथ समुचित व्यवहार व फोन रिसीव नहीं करने को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डा धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने सभी डीएम व एसपी समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेज कर सरकारी कर्मियों में संवेदनशीलता पैदा करने के लिए लोक संवेदना अभियान प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. इस अभियान का उद्देश्य सभी सरकारी कर्मी के व्यवहार में जनप्रतिनिधियों, वृद्ध, महिला एवं जन सधारण के प्रति संवेदनशीलता लाना है. — आगंतुकों के लिए सुविधाएं बताया गया कि अब सरकारी कार्यालय में आनेवाले आगंतुकों के लिए सभी आवश्यक जन सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. प्रथम चरण में डीएम कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके साथ ही जिला कोषागार कार्यालय, जिला वाणिज्य कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला निबंधन कार्यालय, जिला जन संपर्क कार्यालय, थाना, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाध्रीक्षक, पुलिस अधीक्षक, नगर पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका के साथ जिला कल्याण कार्यालय पर भी जन सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. वहीं पीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अनुमंडल व जिला अस्पताल, शिक्षा कार्यालय, कृषि कार्यालय व विद्युत कार्यालय में जन सुविधाएं उपलब्ध होगी. इसके तहत बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, पुरुष व महिला के लिए अलग-अलग शौचालय आदि की व्यवस्था होगी. प्रत्येक कार्यालय व प्रधान के कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी होगी.

Next Article

Exit mobile version