एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला
फोटो नंबर- 19 प्रशिक्षण में शामिल वार्ड सदस्य बथनाहा : बाल कुपोषण मुक्त बिहार अभियान के तहत स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को वार्ड सदस्यों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके तहत बचाव से संबंधित तरीके स्क्रीन पर भी दिखाया गया. इसके पूर्व यह प्रशिक्षण गत बुधवार को […]
फोटो नंबर- 19 प्रशिक्षण में शामिल वार्ड सदस्य बथनाहा : बाल कुपोषण मुक्त बिहार अभियान के तहत स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को वार्ड सदस्यों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके तहत बचाव से संबंधित तरीके स्क्रीन पर भी दिखाया गया. इसके पूर्व यह प्रशिक्षण गत बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया था. सीडीपीओ अर्पणा अमृता ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है, जिसमें संबंधित वार्ड सदस्य, विकास मित्र या पंचायत सचिव, आशा कर्मी, एएनएम, दो किशोरी, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति,अतिपिछड़ा से दो महिला सदस्य, दो लाभुक, बच्चो के अभिभावक दो शिक्षक या रिटायर कर्मी व महिला पर्यवेक्षिका को उपस्थित रहना है. सामाजिक अंकेक्षण में केंद्र का संचालन, उपस्थिति पंजी, टीकाकरण पंजी, वितरण भंडार पंजी , आय-व्यय के साथ हीं सेविका व सहायिका के कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं स्थापित केंद्रों पर संसाधनों की समीक्षा जैसे पेयजल, शौचालय, खेलने की व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की जायेगी.