संस्कृत के जन-जन की भाषा पर हर्ष
सीतामढ़ी : संस्कृत शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण संस्थान की बैठक शुक्रवार को जिया लाल पार्वती संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय, खैरवा के परिसर में दिलीप कुमार कला की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत शांति वाचन मंत्र से प्रारंभ हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति द्वारा संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा मान कर सभी […]
सीतामढ़ी : संस्कृत शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण संस्थान की बैठक शुक्रवार को जिया लाल पार्वती संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय, खैरवा के परिसर में दिलीप कुमार कला की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत शांति वाचन मंत्र से प्रारंभ हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति द्वारा संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा मान कर सभी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने के फैसले पर प्रसन्नता जतायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि विश्व की 2796 भाषाओं में एक संस्कृत भाषा है, जो विश्व बंधुत्व की कड़ी में जोड़ कर अपनापन का बोध कराती है. साथ हीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिसंबर को योग साधना दिवस मनाने के लिए 170 देशों की स्वीकृति मिलने पर हर्ष व्यक्त किया गया. बैठक में हरि किशोर चौधरी, रंजीत, पवन, रामचंद्र प्रसाद निराला, कपिलदेव राय, ओमप्रकाश यादव, रिपू कुमार, पलटन भंडारी, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, शीला रानी, राम एकबाल ठाकुर समेत कई शिक्षक शामिल थे.