मांगे पूरी होने तक होगा आंदोलन
फोटो नंबर- 2 सम्मेलन में मौजूद संघ के पदाधिकारी बैरगनिया : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा, बिहार के तत्वावधान में 22 दिसंबर को मंत्रियों व विधायकों के अनिश्चितकालीन घेराव का कार्यक्रम है. उक्त कार्यक्रम के पूर्व शनिवार को स्थानीय प्रिया रानी डिग्री कॉलेज में सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक भगवान राय ने की. […]
फोटो नंबर- 2 सम्मेलन में मौजूद संघ के पदाधिकारी बैरगनिया : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा, बिहार के तत्वावधान में 22 दिसंबर को मंत्रियों व विधायकों के अनिश्चितकालीन घेराव का कार्यक्रम है. उक्त कार्यक्रम के पूर्व शनिवार को स्थानीय प्रिया रानी डिग्री कॉलेज में सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक भगवान राय ने की. उन्होंने वित्त रहित शिक्षकों से 22 से शुरू होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. — मांझी सरकार की वादाखिलाफी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम दिनेश्वर सिंह ने कहा कि सूबे की मांझी सरकार वित्त रहित शिक्षा कर्मियों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. वित्तरहित सैकड़ों संस्थानों का अनुदान लंबित है. यह सरकार वित्तरहित शिक्षकों का शोषण कर रही है. — करो या मरो की लड़ाई प्रदेश महासचिव सुनील कुमार राय ने कहा कि इस बार करो या मरो की लड़ाई है. जब तक वित्त रहित कर्मियों को वेतन भुगतान व संस्थानों का अधिग्रहण नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. श्री राय ने राज्य सरकार से वित्त रहित कर्मियों का सेवा सामंजन करने, पेंशन व अनुदान देने की मांग की. मौके पर प्रो शैलेश झा, प्रो अमर सिंह, प्रो सत्येंद्र मिश्र, प्रो अरुण पाठक, प्राचार्य प्रो विनोद कुमार, प्राचार्य प्रो जगजीवन पंडित, प्रो विनय कुमार, पुर्णेंदू भारद्वाज, नीलम देवी व प्रो राजकिशोर राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये.