अधिवक्ता के निधन पर शोक
सीतामढ़ी : राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार के डुमरा प्रखंड के सिमरा स्थित आवास पर शुक्रवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता सह युवा समाजसेवी चंद्र भूषण शर्मा उर्फ चंचल सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया. मौके पर युवा राजद के प्रदेश […]
सीतामढ़ी : राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार के डुमरा प्रखंड के सिमरा स्थित आवास पर शुक्रवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता सह युवा समाजसेवी चंद्र भूषण शर्मा उर्फ चंचल सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया. मौके पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता हरिओम शरण नारायण उर्फ संतोष कुमार ने कहा कि उनके असामयिक निधन से जिला ने एक साहसी निर्भीक और विद्वान युवा अधिवक्ता खो दिया है. छात्र राजद के बिहार विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता अभिषेक रंजन ने युवा अधिवक्ताओं के साथ-साथ व्यक्तिगत क्षति बतायी है. शोकसभा में अधिवक्ता शंभु प्रसाद यादव उर्फ शंभु शोले, मनीष कुमार, शकीउर रहमान, दिनेश कुमार ठाकुर, विभूति मिश्रा समेत अन्य लोगों ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.