profilePicture

भाजपा पंचायती राज मंच ने दिया धरना

सीतामढ़ी : भाजपा पंचायती राज मंच के तत्वावधान में शनिवार को जिला मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित धरना में क्षेत्रीय प्रभारी अजय भगत भी शामिल हुए. वक्ताओं ने वर्तमान राज्य सरकार के विरुद्ध पंचायत प्रतिनिधियों के क्षोभ की अभिव्यक्ति की. कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

सीतामढ़ी : भाजपा पंचायती राज मंच के तत्वावधान में शनिवार को जिला मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित धरना में क्षेत्रीय प्रभारी अजय भगत भी शामिल हुए. वक्ताओं ने वर्तमान राज्य सरकार के विरुद्ध पंचायत प्रतिनिधियों के क्षोभ की अभिव्यक्ति की. कहा कि सरकार गांधी के सपनों के पंचायती राज का घोर अपमान किया जा रहा है. धरना के माध्यम से सरकार से विधायक कोष देने का आह्वान किया गया, जिसमें जिला परिषद एवं पंचायत समिति को 25-25 लाख, मुखियाओं को 15 लाख एवं प्रत्येक वार्ड सदस्य को पांच-पांच लाख सालाना देने पर बल दिया. धरना कार्यक्रम में अभिमन्यु मिश्र, गजेंद्र साह, प्रवीण झा, आशुतोष सिंह, राम बाबू सिंह, उमेश मिश्र, अशोक पासवान, उदय शंकर सिंह, कैलाश ठाकुर, भिखारी महतो, राम विनय महतो, दीनानाथ महतो, जितेंद्र श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, विनोद पासवान, मदन बैठा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version