युवा सम्मेलन को कमेटी गठित
पुपरी : स्थानीय पंचमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की एक बैठक नगर मंत्री कुसुम की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यता अभियान की सफलता पूर्वक संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. सर्वसम्मति से तय हुआ कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सम्मेलन करने का निर्णय लिया […]
पुपरी : स्थानीय पंचमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की एक बैठक नगर मंत्री कुसुम की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यता अभियान की सफलता पूर्वक संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. सर्वसम्मति से तय हुआ कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन की तैयारी व सफलता पूर्वक संचालन को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. संयोजक के रूप में प्रदेश छात्र नेता मृत्युंजय झा को मनोनीत किया गया. मौके पर कॉलेज के मंत्री राज राजेश्वर, मिथिलेश कुमार, मनीष पासवान, ध्रुव कुमार, सुमन कुमार, बबलू कुमार, पंकज झा, राजाराम सहनी, जितेंद्र कुमार व दीपक झा समेत अन्य मौजूद थे.