टेंपो पलटने से चालक की मौत

फोटो नंबर-5 बिलखते परिजन — मृतक शहीदुर मतौना गांव का — दुर्घटना में मृतक का भाई जख्मी सुरसंड : सुरसंड-भिट्ठामोड़ एनएच-104 पर राम बाग के समीप रविवार को एक टेंपो के पलट जाने से उसमें दब कर चालक की मौत हो गयी, जबकि चालक का भाई जख्मी हो गया. टेंपो को भिट्ठामोड़ से सुरसंड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

फोटो नंबर-5 बिलखते परिजन — मृतक शहीदुर मतौना गांव का — दुर्घटना में मृतक का भाई जख्मी सुरसंड : सुरसंड-भिट्ठामोड़ एनएच-104 पर राम बाग के समीप रविवार को एक टेंपो के पलट जाने से उसमें दब कर चालक की मौत हो गयी, जबकि चालक का भाई जख्मी हो गया. टेंपो को भिट्ठामोड़ से सुरसंड की ओर ले आया जा रहा था. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मतौना गांव निवासी मो सरीफुल रहमान के 21 वर्षीय पुत्र शहीदुर रहमान के रूप में हुई है. जख्मी मो एजाज शेख की चिकित्सा निजी क्लिनिक में करायी जा रही है. –विदेश से आया था शहीदुर बताया गया है कि शहीदुर एक माह पूर्व विदेश से घर लौटा था. 15 दिन पूर्व से वह सुरसंड रोड में टेंपो चलाना शुरू किया था. घटना के दिन वह अपने भाई के साथ टेंपो से सुरसंड से आ रहा था. जख्मी एजाज ने बताया कि राम बाग के समीप एक बस को पीछे से आता देख टेंपो में अचानक जोर से ब्रेक लगाने पर वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया. शहीदुर टेंपो में दब गया. ग्रामीणों ने शहीदुर को टेंपो से बाहर निकाला और एक निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके तीन बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version