आवास के द्वितीय किस्त का चेक वितरित

फोटो नंबर-6 चेक वितरण के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधि नानपुर : प्रखंड मुख्यालय में रविवार को इंदिरा आवास योजना के तहत चेक वितरण के लिए शिविर लगायी गयी. प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में लगायी गयी शिविर में लाभार्थियों को द्वितीय किस्त का चेक दिया गया. मौके पर श्री यादव ने लाभार्थियों से पैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

फोटो नंबर-6 चेक वितरण के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधि नानपुर : प्रखंड मुख्यालय में रविवार को इंदिरा आवास योजना के तहत चेक वितरण के लिए शिविर लगायी गयी. प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में लगायी गयी शिविर में लाभार्थियों को द्वितीय किस्त का चेक दिया गया. मौके पर श्री यादव ने लाभार्थियों से पैसा का सदुपयोग करने यानी आवास बनाने की अपील की. कहा कि, कोई भी लाभार्थी किसी बिचौलिया को एक पैसा भी नहीं दें. शिविर में आरती देवी, सरिता देवी, सलाउद्दीन, तसलीम, अनवरी खातून, सैरुल खातून, शहनाज खातून व नूरजहां खातून समेत दर्जनों लाभार्थियों को चेक दिया गया. शिविर में बहेड़ा जाहिदपुर, नानपुर उतरी, नानपुर दक्षिणी, सिरसी, मझौड़ा, डोरपुर, भदियन, बिरार, जानीपुर, कोयली, गौड़ी, ददरी, पंडौल व बाथ असली पंचायतों के लाभार्थी चेक के लिए पहुंचे हुए थे. मौके पर संदीप सौरभ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विजय पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अरशद अली बाबर, पंसस तहसीम खान, इदरिश राय, जैतू मांझी, विकास मित्र शत्रुघ्न राम व कमलेश राम भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version