लखनदेई युवा संघर्ष समिति का गठन
हमारी धरती की शान है लखनदेई– — विशाल सिंह अध्यक्ष बनें, ई अजमत उपाध्यक्षसीतामढ़ी : लखनदेई नदी में निर्मल जल प्रवाह को लेकर युवा संगठन आगे आये हैं. स्थानीय मदनी मुसाफिर खाना में लखनदेई नदी की रक्षा को लेकर युवाओं की बैठक हुई. इसमें ‘लखनदेई युवा संघर्ष समिति’ नामक संगठन का गठन किया गया. विशाल […]
हमारी धरती की शान है लखनदेई– — विशाल सिंह अध्यक्ष बनें, ई अजमत उपाध्यक्षसीतामढ़ी : लखनदेई नदी में निर्मल जल प्रवाह को लेकर युवा संगठन आगे आये हैं. स्थानीय मदनी मुसाफिर खाना में लखनदेई नदी की रक्षा को लेकर युवाओं की बैठक हुई. इसमें ‘लखनदेई युवा संघर्ष समिति’ नामक संगठन का गठन किया गया. विशाल सिंह को सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष, इ अजमत अली को उपाध्यक्ष, शंकर पंजियार को कोषाध्यक्ष, मो ग्यासुद्दीन को सचिव एवं श्याम गुप्ता को संयुक्त सचिव चुना गया. संगठन के निर्वाचित अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा है कि संगठन का मुख्य उद्देश्य लखनदेई नदी में निर्मल जल प्रवाह के लिए उसको अतिक्रमण मुक्त कर उड़ाही कराना है. उपाध्यक्ष मो अली ने कहा कि लखनदेई हमारी धरती की शान है और इसे हम हमेशा जल प्रवाह होते देखना चाहते हैं. इसके लिए सभी युवक आज से लग जाये. सचिव मो ग्यासुद्दीन ने कहा कि जिले की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विख्यात लखनदेई नदी में निर्मल जल प्रवाह कराना हीं हमारा लक्ष्य है. बैठक में प्रो राजकुमार गुप्ता ने भी युवाओं को आगे आकर इस मुहिम से जुड़ने की अपील की. संगठन तकनीकी सलाहकार ई सत्यजीत कुमार एवं अश्विनी कुमार ने जल संरक्षण, प्रबंधन एवं घाटों के सौंदर्यीकरण के आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया. जितेश ने भी युवाओं में जोश भरा. बैठक में मो हसनैन, अफजल आलम, सुमित कुमार, अंकित कुमार, सुशील कुमार, ब्रजेश कुमार, नवीन कुमार, नसरूल अंसारी, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, मो नाज, आरएस शास्त्री, मो कमरान अख्तर, मो तारिक समेत दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे.