प्रखंड कार्यालय को जमीन का चयन

फोटो नंबर- 13 भवन को चयनित जमीन, 14 बागमती का अतिक्रमित भवन, 15 थाना सुप्पी : प्रखंड व अंचल कार्यालय को आज तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. भवन के निर्माण के लिए हर वर्ष राशि आती है और लौट जाती है. कारण कि भवन के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

फोटो नंबर- 13 भवन को चयनित जमीन, 14 बागमती का अतिक्रमित भवन, 15 थाना सुप्पी : प्रखंड व अंचल कार्यालय को आज तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. भवन के निर्माण के लिए हर वर्ष राशि आती है और लौट जाती है. कारण कि भवन के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाता है. वैसे इस बार भूमि का चयन कर डीएम को रिपोर्ट कर दिया गया है. अब भवन बन जाने की उम्मीद बन गयी है. भवन बन जाने पर एक ही छत के नीचे आपूर्ति, मनरेगा, आइसीडीएस व अन्य कार्यालयों का संचालन होगा. — आवास भी बनेगा गत दिन बीडीओ लालबाबू पासवान व सीओ रितेश कुमार वर्मा ने बागमती की जमीन का चयन कर डीएम को रिपोर्ट भेज दिया. सीओ ने बताया कि जिला में राशि उपलब्ध है. कार्यालय के साथ ही आवासीय क्वार्टर व रिकॉर्ड रूम भी बनेगा. बता दे कि वर्ष 1996 में प्रखंड व अंचल कार्यालय स्थापित हुआ. यहां बागमती प्रमंडल का 40-50 एकड़ जमीन खाली है. इसी के करीब 10 एकड़ में प्रखंड, अंचल व थाना संचालित है. — कॉलोनी पर अवैध कब्जा बता दे कि पूर्व बीडीओ जवाहर प्रसाद बागमती के ही कॉलोनी में रहते थे. उनके बाद जो भी बीडीओ व सीओ आये, वे यहां न रह कर सीतामढ़ी में रहते आ रहे है. फिलहाल बागमती के कॉलोनी स्थानीय लोगों का अवैध कब्जा है. इधर, 30 बेड के हॉस्पिटल के लिए भी भूमि की तलाश की जा रही है. सरकार ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के समीप ही उक्त हॉस्पिटल के लिए भूमि को तलाश करने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version