शिक्षक संघ के महासचिव पवन बरखास्त

फोटो-21 बैठक में मौजूद शिक्षक नेता व शिक्षक — संगठन व शिक्षक विरोधी कार्य को लेकर कार्रवाई– प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, शिक्षक नहीं हो दिग्भ्रमितसीतामढ़ी : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को गीता भवन कुमार चौक पर जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

फोटो-21 बैठक में मौजूद शिक्षक नेता व शिक्षक — संगठन व शिक्षक विरोधी कार्य को लेकर कार्रवाई– प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, शिक्षक नहीं हो दिग्भ्रमितसीतामढ़ी : बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक रविवार को गीता भवन कुमार चौक पर जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने निवर्तमान महासचिव पवन कुमार को संगठन विरोधी एवं शिक्षक विरोधी क्रिया कलाप पर व्यापक प्रकाश डालते हुए सदन से उन पर किये जानेवाले अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार देने का प्रस्ताव लाया. जिस पर सदन में उपस्थित जिला कार्यकारिणी एवं सभी प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से महासचिव को बरखास्त करने का प्रस्ताव पारित किया. तत्पश्चात संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी नवीन कुमार ने महासचिव पवन कुमार को उनके पद से बरखास्त करने की विधिवत घोषणा की. साथ ही कहा कि शिक्षक अब उनके बातों में नहीं आये और दिग्भ्रमित नहीं हो, क्योंकि कोई भी व्यक्ति संघ से है, संघ व्यक्ति से नहीं है. संघ वेतनमान के लिए कृतसंकल्पित है और संघ का मात्र उद्देश्य वेतन वृद्धि नहीं है. — 24 दिसंबर से संकल्प दिवससंघ ने कहा कि आगामी 24 दिसंबर को सूबे के सभी जिलों में संघ संकल्प दिवस मनायेगी. जिसके अंतर्गत जिले के बेलसंड में संकल्प दिवस मनाया जायेगा. संकल्प दिवस के माध्यम से संघ सरकार को आगाह करेगी कि यथाशीघ्र न्यायोचित मांगों को पूरा करने की घोषणा करें अन्यथा आगामी बजट सत्र में संघ व्यापक आंदोलन करेगा. बैठक में राणा आकाशदीप, एहतेशाम, सौदागर बैठा, राम बाबू ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, मो फिरोज, रश्मि प्रसाद, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version