फोटो नंबर- 26 बैठक में जिलाध्यक्ष व अन्य सीतामढ़ी : शहर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में रविवार को जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विंदेश्वर महतो व संचालन जिला सचिव दिलीप शाही ने किया. — बैठक में पारित प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये और सरकार से प्रस्तावों के आलोक में कार्रवाई करने की मांग की गयी. समान कार्य का समान वेतन, को लेकर सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने एवं मध्य विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति देने, पदोन्नति में 31 दिसंबर 14 तक स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने वाले स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को भी शामिल करने व सर्वशिक्षा अभियान के तहत आवंटन के अभाव में शिक्षकों का बंद वेतन का शीघ्र भुगतान करने समेत अन्य मांग शामिल है. बैठक में संघ ने उस आदेश को वापस लेने की मांग की, जिसमें पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान से पूर्व छात्रों से हस्ताक्षर करा कर सूची की मांग की गयी है. जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने 22 दिसंबर से शुरू होने वाले पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण में बैंक से स्कूल तक सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. उपाध्यक्ष द्विजेंद्र सुमन ने एमडीएम का चावल तौल कर देने की मांग की. जिलाध्यक्ष व प्रमंडलीय सचिव ज्ञान प्रकाश ने समान काम के समान मुद्दे पर बजट सत्र में विधानसभा का घेराव करने का आह्वान किया. मांगों पर 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल, पूर्व अध्यक्ष हरदेव बैठा, विपिन कुमार प्रसाद, आनंद मोहन धीरज, संजय मंडल, कमलेश कुमार व बिंदेश्वर पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सुरक्षा व तौल कर मिले चावल : संघ
फोटो नंबर- 26 बैठक में जिलाध्यक्ष व अन्य सीतामढ़ी : शहर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में रविवार को जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विंदेश्वर महतो व संचालन जिला सचिव दिलीप शाही ने किया. — बैठक में पारित प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये और सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement