गरीबों की सोच की उपज है भाकांशांपा

फोटो नंबर- 28 मिलन समारोह में मौजूद पार्टी नेता सीतामढ़ी : शहर के रघुनाथपुरी मोहल्ला स्थित भारतीय कांति-शांति पार्टी कार्यालय में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने विभिन्न दलों से पार्टी में शामिल हुए नेताओं को माला पहना कर उनका स्वागत किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

फोटो नंबर- 28 मिलन समारोह में मौजूद पार्टी नेता सीतामढ़ी : शहर के रघुनाथपुरी मोहल्ला स्थित भारतीय कांति-शांति पार्टी कार्यालय में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने विभिन्न दलों से पार्टी में शामिल हुए नेताओं को माला पहना कर उनका स्वागत किया. साथ हीं पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के नामों की घोषणा की. राकांपा के विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा भी भाकांशांपा में शामिल हुए हैं. श्री झा ने कहा कि राकांपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को बिना शर्त समर्थन करने की घोषणा करके यह संदेश दिया गया कि जनता के दुख-दर्द के लिए नहीं, बल्कि कुरसी के लिए राजनीति करते हैं. श्री झा ने भाकांशांपा को गरीबों, किसानों व छात्र-नौजवानों की पार्टी बताया. महिला कार्यकर्ता गुडि़या सिंह ने कहा कि गरीबों व बेरोजगारों की सोच की उपज यह पार्टी है. इसमें शामिल होने वाले नेताओं में भाजपा के अनिल ठाकुर, जदयू के राजू कुमार सिंह, आप के ठाकुर प्रेमनाथ सिंह, राजू कुमार मिश्रा, चंचला देवी, पानो देवी, मोनी कुमारी, रीना सिन्हा, अनिल कुमार मिश्र व अतुल कुमार समेत अन्य शामिल है. समारोह का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई प्रिंस कुमार सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version