आरके मिशन को तीन छात्र चयनित

फोटो नंबर- 1 चयनित छात्र सीतामढ़ी. डुमरा रोड श्रीनगर, नाहर चौक स्थित वाइब्रेंट प्रिपरेटरी पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन आरके मिशन, पुरूलिया में वर्ग पांच में नामांकन के लिए हुआ है. स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक दिनेश झा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होकर छात्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 5:01 PM

फोटो नंबर- 1 चयनित छात्र सीतामढ़ी. डुमरा रोड श्रीनगर, नाहर चौक स्थित वाइब्रेंट प्रिपरेटरी पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन आरके मिशन, पुरूलिया में वर्ग पांच में नामांकन के लिए हुआ है. स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक दिनेश झा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होकर छात्रों ने जो सफलता हासिल की है, इससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित हो रहा है. बच्चों में प्रतियोगिता के प्रति जागरूकता आयी है. साथ ही सफल छात्रों के परिवार में खुशी का लहर है. विद्यालय परिवार उन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है. — ये छात्र हुए चयनित बताया गया कि शांतिनगर, डुमरा निवासी रजनीश कुमार का पुत्र मधर आनंद, कैलाशपुरी निवासी अबोध कुमार का पुत्र अमन कुमार व पुपरी अनुमंडल के रामपुर निवासी अमोल पासवान का पुत्र उज्ज्वल कुमार शामिल है.

Next Article

Exit mobile version