आशा को समय पर भुगतान करें : सीएस

फोटो नंबर-23 व 24 मौजूद सीएस, डीएस व अन्य सीतामढ़ी : स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के सभाकक्ष में सोमवार को प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक सीएस डा एके गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारी को शत-प्रतिशत प्रसव पूर्व सेवा सुनिश्चित करने को कहा. यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 8:02 PM

फोटो नंबर-23 व 24 मौजूद सीएस, डीएस व अन्य सीतामढ़ी : स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के सभाकक्ष में सोमवार को प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक सीएस डा एके गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारी को शत-प्रतिशत प्रसव पूर्व सेवा सुनिश्चित करने को कहा. यह जानकारी दी कि हर माह के दूसरे सप्ताह में यह समीक्षात्मक बैठक होगी. सभी आशा कार्यकर्ताओं को समय पर प्रोत्साहन राशि देने को कहा गया. — विश्राम कक्ष की होगी व्यवस्था सीएस डा गुप्ता ने कहा कि सदर अस्पताल व सुरसंड पीएचसी में आशा कार्यकर्ता के लिए विश्राम कक्ष की व्यवस्था की जायेगी. आशा को 24 कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा एके झा ने नियमित रूप से टीवी का कार्ड अपडेटेशन के लिए निर्देश दिया. डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा ने आशा कार्यक्रम के संबंध में तो डीसीएमआइ ने विटामिन ‘ए’ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जिला लेखा प्रबंधक ज्ञानीश कुमार ने वर्ष 14-15 के बजट, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी ने डाटा अपलोडिंग तो जिला मलेरिया पदाधिकारी डा आरके यादव ने फाइलेरिया कार्यक्रम की कार्य योजना की जानकारी दी. मौके पर डीडीए प्रभात कुमार, इपिडेमियोलॉजिस्ट एसके रघुवंशी समेत सभी पीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल व बीसीएम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version