सेविका व सहायिका नियोजन की प्रकिया शुरू

फोटो नंबर-16 बैठक में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में आइसीडीएस की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सेविका व सहायिका की बहाली प्रक्रिया हर हाल में दिसंबर माह के अंत तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

फोटो नंबर-16 बैठक में डीएम व अन्य शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में आइसीडीएस की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सेविका व सहायिका की बहाली प्रक्रिया हर हाल में दिसंबर माह के अंत तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीपीओ मो जहांगीर आलम ने बताया कि 80 आंगनबाड़ी सेविका व 47 सहायिका के रिक्त पदों के विरुद्ध नियोजन की प्रक्रिया जारी है. डीएम ने विवादास्पद मामलों को छोड़ कर शेष सभी की नियोजन की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं नयी रिक्त पदों की सूची भी उपलब्ध करने का निर्देश दिया. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित निरीक्षण करने के साथ सुचारू रूप से केंद्र संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीपीओ जहांगीर आलम, सीओ मनोज कुमार, सीडीपीओ शिवहर नीति कुमारी, सीडीपीओ पिपराही संगीता कुमारी, सीडीपीओ तरियानी माधुरी रानी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version