शारीकि शिक्षक ने किया धरना-प्रदर्शन
फोटो नंबर- 32 अनशन तोड़वाते अध्यक्ष व सचिव — आश्वासन के बाद माने शिक्षक तरियानी : प्राथमिक शारीरिक शिक्षक संघ ने मध्य विद्यालय सोनबरसा में सामूहिक रुप से अनशन किया. धरना पर बैठे शिक्षकों का कहना था कि 2008 के बाद शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित का वेतनमान नहीं मिला है. अन्य जिलों में शारीरिक शिक्षकों […]
फोटो नंबर- 32 अनशन तोड़वाते अध्यक्ष व सचिव — आश्वासन के बाद माने शिक्षक तरियानी : प्राथमिक शारीरिक शिक्षक संघ ने मध्य विद्यालय सोनबरसा में सामूहिक रुप से अनशन किया. धरना पर बैठे शिक्षकों का कहना था कि 2008 के बाद शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित का वेतनमान नहीं मिला है. अन्य जिलों में शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षित का वेतन मिलता है, जबकि शिवहर के शिक्षकों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनायी जा रही है. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जमरूद्दीन व सचिव शंकर प्रसाद सिंह ने डीइओ के निर्देशों से उन्हें अवगत कराते हुए समस्या समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर अनशन टूटा. मौके पर शिक्षक रवींद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, पल्लवी कुमारी, शशिरंजन सिंह, नारायण सिंह, रधुवंश सिंह, योगेंद्र सिंह, श्याम नंदन सिंह, प्रभात किरण, नरेश चौधरी व ठाकुर धर्मेंद्र सिंह समेत कई मौजूद थे.