महादलितों के उत्थान के लिए सीएम संकल्पित
सीतामढ़ी. बिहार राज्य महादलित टोला सेवक, तालिमी मरकज व विकास मित्र संघ की जिला इकाई के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बधाई देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस क्रम में जिला टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष रघुनंदन बैठा ने बताया कि वर्तमान सरकार महादलितों के उत्थान के लिए संकल्पित है. स्पष्ट […]
सीतामढ़ी. बिहार राज्य महादलित टोला सेवक, तालिमी मरकज व विकास मित्र संघ की जिला इकाई के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बधाई देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस क्रम में जिला टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष रघुनंदन बैठा ने बताया कि वर्तमान सरकार महादलितों के उत्थान के लिए संकल्पित है. स्पष्ट उदाहरण मानदेय में दो हजार की वृद्धि व सेवा स्थायी शामिल है. सीएम को बधाई देने वालों में मनोज बैठा, समोद चौधरी, संगीर अंसारी, मो लालबाबू, मो नुरैन, मो राजा, खुरसैद आलम, मो कौशर अली, गणेश मलिक, जिरालाल रजक, महेंद्र साफी, संजीव बैठा, मो अफरोज इसलाम व लक्ष्मण मांझी समेत अन्य का नाम शामिल है.