profilePicture

आम लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें

फोटो नंबर- 3 मौजूद अधिकारी व अन्य. सुप्पी. प्रखंड कार्यालय परिसर में लोक संवेदना कार्यक्रम के तहत बीडीओ लालबाबू पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि, आपूर्ति व सहायक थाना के अधिकारियों व कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीसी, भूमि सुधार संदीप कुमार ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 5:01 PM

फोटो नंबर- 3 मौजूद अधिकारी व अन्य. सुप्पी. प्रखंड कार्यालय परिसर में लोक संवेदना कार्यक्रम के तहत बीडीओ लालबाबू पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि, आपूर्ति व सहायक थाना के अधिकारियों व कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीसी, भूमि सुधार संदीप कुमार ने कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि व जनता कार्यालय में आते हैं तो उन्हें समुचित जानकारी नहीं मिलता है. उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता है. अब यह बरदाश्त नहीं होगा. ऐसा करने वाले अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी कार्य से आये लोगों को संबंधित विभाग के कर्मी व अधिकारी उनका सहयोग करेंगे व सम्मान देंगे. उनके सम्मान में बैठने व पेयजल समेत अन्य सुविधाओं का ख्याल रखना है. कार्यालय के समक्ष एक शिकायत पेटी की व्यवस्था करनी है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर लोग अपना शिकायत दर्ज करायेंगे. नियमित शिकायतों का निष्पादन भी सुनिश्चित कराना है.

Next Article

Exit mobile version