टेंपो दुर्घटना में चोरौत के चार जख्मी
फोटो नंबर- 8 सड़क के नीचे पलटी टेंपो. सुरसंड. थाना क्षेत्र के हनुमान नगर-नबाही पथ में एक टेंपो नंबर बीआर 30 सी-6141 पलट गयी, जिसमें दब कर चार लोग जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जख्मी में चोरौत प्रखंड के परिगामा के राजकिशोर साह, गौरी साह व शंकर साह समेत […]
फोटो नंबर- 8 सड़क के नीचे पलटी टेंपो. सुरसंड. थाना क्षेत्र के हनुमान नगर-नबाही पथ में एक टेंपो नंबर बीआर 30 सी-6141 पलट गयी, जिसमें दब कर चार लोग जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जख्मी में चोरौत प्रखंड के परिगामा के राजकिशोर साह, गौरी साह व शंकर साह समेत चार शामिल हैं. बताया गया है कि राज किशोर साह को इलाज के लिए मंगलवार की सुबह सीतामढ़ी लाया जा रहा था. रात में हुई हल्की बारिश के चलते टर्निंग पर टेंपो पलट गयी और सड़क के नीचे चली गयी. टेंपो की गति तेज होने के चलते घटना होने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों ने टेंपो मे दबे लोगों को बाहर निकाला. समाचार लिखे जाने तक टेंपो को बाहर नहीं निकाला जा सका था.