24 में लाभान्वितों की सूची उपलब्ध करायें
फोटो नंबर- 6 मौजूद डीइओ व प्रधान शिक्षक. — प्रधान शिक्षकों को डीइओ का निर्देश — छात्रवृत्ति व पोशाक समेत अन्य योजनाओं की सूची को लेकर बैठक डुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित एमपी हाइस्कूल के सभागार में शिक्षा विभाग की बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता डीइओ राधा शर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति […]
फोटो नंबर- 6 मौजूद डीइओ व प्रधान शिक्षक. — प्रधान शिक्षकों को डीइओ का निर्देश — छात्रवृत्ति व पोशाक समेत अन्य योजनाओं की सूची को लेकर बैठक डुमरा. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित एमपी हाइस्कूल के सभागार में शिक्षा विभाग की बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता डीइओ राधा शर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण से संबंधित सभी उच्च विद्यालयों के प्राचार्यों को विभागीय दिशा-निर्देश से अवगत कराया. बताया गया कि कई योजनाओं की राशि आवंटित कर दी गयी है, जबकि पोशाक योजना की राशि शीघ्र ही उपावंटित कर दी जायेगी. बैठक में कहा गया कि जिले के नव उत्क्रमित, संस्कृत मदरसा, माध्यमिक विद्यालय के अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले बच्चों की सूची प्रधानाध्यापक 24 घंटे के अंदर योजना व लेखा प्रशाखा में उपलब्ध कराये. साथ ही वंचित बच्चों की आवंटन के लिए सरकार से मांग की जा रही है. मौके पर डीपीओ सुरेश प्रसाद, कर्मवीर पासवान, विजय शुक्ला व नरेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों प्रधानाध्यापक मौजूद थे.