एड्स जागरूकता को नुक्कड़ नाटक
डुमरी कटसरी. जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित बहुआरा अनुसूचित जाति टोला में एड्स जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स से बचाव की जानकारी दी गयी. बताया गया कि एक-दूसरे को छूने, खाने-पीने-सोने से एड्स नहीं फैलता है. एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई के उपयोग से होता है. नुक्कड़ […]
डुमरी कटसरी. जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित बहुआरा अनुसूचित जाति टोला में एड्स जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स से बचाव की जानकारी दी गयी. बताया गया कि एक-दूसरे को छूने, खाने-पीने-सोने से एड्स नहीं फैलता है. एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई के उपयोग से होता है. नुक्कड़ नाटक, संगीत व ललित कला समिति मधुबनी के द्वारा किया गया. जिसमें निदेशक डा शिव नारायण मिश्र, कलाकार मनोज राम, निरजू मिश्र, रेणु देवी पासवान, नीभा झा, पवन चौधरी, शिव दास, अरुण पासवान, पवन चौधरी, दीपक पासवान समेत आंगनबाड़ी सेविका नीतू सिंह की देखरेख में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.