छात्रावास निर्माण को करेंगे आंदोलन

— बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों ने लिया निर्णय — 24 दिसंबर को डीएम को पुतला दहन सीतामढ़ी : छात्र अल्पसंख्यक एकता मंच की एक बैठक ललित आश्रम स्थित गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष मुन्ना भाई की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष ने कहा कि जिला में अल्प संख्यक छात्रावास निर्माण नहीं होने से अल्पसंख्यक छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 5:01 PM

— बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों ने लिया निर्णय — 24 दिसंबर को डीएम को पुतला दहन सीतामढ़ी : छात्र अल्पसंख्यक एकता मंच की एक बैठक ललित आश्रम स्थित गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष मुन्ना भाई की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष ने कहा कि जिला में अल्प संख्यक छात्रावास निर्माण नहीं होने से अल्पसंख्यक छात्रों में आक्रोश का माहौल है. जबकि सरकार से कई वर्ष पूर्व तीन करोड़ 57 लाख रुपये उपलब्ध कराया जा चुका है. नगर अध्यक्ष मो जमशेद कहा कि जिला प्रशासन अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है. इसके लिए कई बार छात्रों ने आंदोलन भी किया. प्रशासन की ओर से आश्वासन भी मिला, पर कार्य आरंभ नहीं हुआ. इसको लेकर 24 दिसंबर को डीएम का पुतला दहन किया जायेगा. इसके बाद भी छात्रावास निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो मंच से जुड़े छात्र तैयारी के साथ बड़ी आंदोलन करेगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कमर अली, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी मो तौशीफ रेजा, मो साकिर अली, मो मंसूर, मो तनवीर हसन, मो रहमत अली, मो मनीर, मो अरमान अली, मो नसीम हसन, मो दानिश अली व मो गुड्डू समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version