फोटो नंबर- 22 नामांकन का परचा देती महिला अभ्यर्थी सीतामढ़ी : डुमरा व जनकपुर रोड नगर पंचायत का चुनाव होने वाला है. नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को दोनों जगहों से दो-दो प्रत्याशियों ने परचा भरा. डुमरा के वार्ड नंबर-9 से नूतन कुमारी व वार्ड नंबर-11 से रंजीत कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ के समक्ष परचा भरा. वहीं मंगलवार को वार्ड नंबर-11 से अनंत कुमार ने परचा भरा था. इस तरह डुमरा नगर पंचायत से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़ कर अब तीन हो गयी है. — पुपरी में दो नामांकन पुपरी : वार्ड नंबर-6 से निवर्तमान वार्ड पार्षद सुकृति देवी व वार्ड नंबर-7 से मो दिलदार हुसैन ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह को नामांकन पत्र दिया. इसकी पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी ने की है. इस दौरान पप्पू शिवहरे, चंदन कुमार, अजय शिवहरे, राजदेव, नसीम, मो वकील, मो मुआज, संदीप जायसवाल, राजेश चौधरी, अजहरूद्दीन व मो हासिम समेत अन्य मौजूद थे.
निकाय चुनाव : चार ने परचा भरा
फोटो नंबर- 22 नामांकन का परचा देती महिला अभ्यर्थी सीतामढ़ी : डुमरा व जनकपुर रोड नगर पंचायत का चुनाव होने वाला है. नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को दोनों जगहों से दो-दो प्रत्याशियों ने परचा भरा. डुमरा के वार्ड नंबर-9 से नूतन कुमारी व वार्ड नंबर-11 से रंजीत कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है