दवा के अभाव में मौत बरदाश्त नहीं
फोटो नंबर- 21 बैठक में डीएम व अन्य अधिकारी शिवहर : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया. साथ हीं कहा कि इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित एएनएम […]
फोटो नंबर- 21 बैठक में डीएम व अन्य अधिकारी शिवहर : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया. साथ हीं कहा कि इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित एएनएम पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने सीएस को ब्लड बैंक को चालू करने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल में हीं पोस्टमार्टम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया. बता दें कि फिलहाल शिवहर जिले के किसी के शव का पोस्टमार्टम सीतामढ़ी में किया जाता है. अस्पताल में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया. डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दवा के अभाव में किसी की मौत बरदाश्त नहीं की जायेगी. कालाजार के क्षेत्र में अस्पताल प्रबंधन के कार्यों की सराहना की गयी. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, सीएस सीएस डा आरपी स्वेतांगी, एसीएमओ डा मेहंदी हसन व उपाधीक्षक डा आरके सिंह समेत अन्य मौजूद थे.