दो ट्रक सरकारी खाद्यान्न गायब, प्राथमिकी
सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट से एसएफसी के बेलसंड गोदाम के लिए खाद्यान्न से भरा चला 18 ट्रकों में से दो ट्रक गायब हो गया. यह बात मंगलवार की शाम की है. इस बाबत एसएफसी के जिला प्रबंधक शंभुनाथ त्रिपाठी ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. — क्या है […]
सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट से एसएफसी के बेलसंड गोदाम के लिए खाद्यान्न से भरा चला 18 ट्रकों में से दो ट्रक गायब हो गया. यह बात मंगलवार की शाम की है. इस बाबत एसएफसी के जिला प्रबंधक शंभुनाथ त्रिपाठी ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि रैक प्वाइंट से खाद्यान्न लेकर 18 ट्रक बेलसंड गोदाम के लिए रवाना हुआ. रास्ते से खाद्यान्न से भरा ट्रक नंबर बीआर 6जी-9661 एवं बीआर 6जी 2438 गायब हो गया. सूचना पर एसएफसी के प्रधान लिपिक कृष्ण प्रसाद सिंह शाम में प्राथमिकी दर्ज कराने मेहसौल ओपी पहुंचे. हालांकि पुलिस ने रात के करीब 12 बजे प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. इनकार करने का यह आरोप नगर इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह पर लगा है. — एसपी के आदेश पर प्राथमिकी तब जाकर एसएफसी के वरीय अधिकारी एसपी नवल किशोर सिंह से बात किये. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और नगर इंस्पेक्टर की क्लास ली. तब बुधवार को खाद्यान्न से लोड दो ट्रकों के गायब होने की बाबत प्राथमिकी कांड संख्या-1013/14 दर्ज की गयी. पुलिस दोनों ट्रकों को बरामद करने के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है.