जमीन पर कब्जा करने का आरोप
सीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र के पटचकी राम निवासी महावीर सहनी ने डीएम को एक आवेदन देकर स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष पर मनमानी का अरोप गलाया है. बताया कि उनका पुस्तैनी जमीन करीब तीन बिगहा है, जिस पर उनलोगों का दखल-कब्जा भी है. ग्रामीण मोतीलाल झा समेत अन्य द्वारा पेच फंसा कर उक्त जमीन को […]
सीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र के पटचकी राम निवासी महावीर सहनी ने डीएम को एक आवेदन देकर स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष पर मनमानी का अरोप गलाया है. बताया कि उनका पुस्तैनी जमीन करीब तीन बिगहा है, जिस पर उनलोगों का दखल-कब्जा भी है.
ग्रामीण मोतीलाल झा समेत अन्य द्वारा पेच फंसा कर उक्त जमीन को अपने कब्जा में लेने की कोशिश की जा रही है. इसके विरुद्ध अनुमंडल दंडाधिकारी सदर द्वारा 30 सितंबर 14 को एक आदेश पारित कर धारा 144 लगा दिया गया, पर उक्त अधिकारी आदेश का पालन नहीं करते हुए विपक्षी से मोटी रकम लेकर अवैध रूप से लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
आवेदक आर्थिक व पारिवारिक रूप से कमजोर है. इसका नाजायज फायदा उठाया जा रहा है. विरोध करने पर विपक्षी व उक्त दोनों सहयोगी अधिकारी कहते हैं कि वे किसी का आदेश नहीं मानेंगे, जहां जाना हो जाओ. डीएम को दिये आवेदन में अपने स्तर से जांच करा कर दोषी को सजा देने व न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बैरगनिया थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि उक्त जमीन पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा करते हैं. मामला न्यायालय का है. विधि-व्यवस्था को लेकर हस्तक्षेप करना पड़ता है. आवेदक का आरोप निराधार है. न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई होगी.