आम जनता से करें कुशल व्यवहार

फोटो नंबर-10 कार्यशाला में अधिकारी व कर्मी चोरौत : लोक संवेदना अभियान के तहत गुरुवार को बीआरसी के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीसी गोपाल शरण ने प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मियों को लोक संवेदना का पाठ पठाया. यह बताया गया कि कोई भी जनप्रतिनिधि व आम जनता कार्यालय में आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 5:01 PM

फोटो नंबर-10 कार्यशाला में अधिकारी व कर्मी चोरौत : लोक संवेदना अभियान के तहत गुरुवार को बीआरसी के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर एसडीसी गोपाल शरण ने प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मियों को लोक संवेदना का पाठ पठाया. यह बताया गया कि कोई भी जनप्रतिनिधि व आम जनता कार्यालय में आये तो उनसे कुशल पूर्वक व्यवहार करे. उनकी समस्याओं के निदान की दिशा में ठोस कदम उठाये. किसी जनता को कोई परेशानी न हो. अगर कोई व्यक्ति किसी काम से आता है और वह काम दूसरे कार्यालय से जुड़ा हुआ हो तो उचित सलाह देकर उस कार्यालय में भेज दे. बताया गया कि कार्यालय में आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था रखे. पेयजल की सुविधा रखने को भी कहा गया. अधिकारी व कर्मियों को यह नसीहत दी गयी कि अपनी कार्य कुशलता व व्यवहार से जनता को संतुष्ट कर कार्यालय से लौटने दे. — ये मौजूद थे अधिकारी कार्यशाला में बीडीओ भोला प्रसाद सिंह, सीओ सीके सिंह, बीइओ बिंदा राम, बीएओ उमेश प्रसाद सिंह, पीओ मो सरफराज, चिकित्सा पदाधिकारी एके चौधरी, ओपी प्रभारी बीएम राम, कर्मी विनोदानंद झा, अशोक सिंह व सुरेंद्र उरांव समेत अन्य सरकारी सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version