निकाय चुनाव को कोषांगों का गठन

फोटो नंबर-13 सीतामढ़ी : नगर पंचायत डुमरा व जनकपुर रोड के होने वाले चुनाव के कार्यों को समय पर निष्पादित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने सात कोषांगों का गठन किया है. हर कोषांग के लिए वरीय अधिकारी नामित किये गये है. कोषांगों में अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:01 PM

फोटो नंबर-13 सीतामढ़ी : नगर पंचायत डुमरा व जनकपुर रोड के होने वाले चुनाव के कार्यों को समय पर निष्पादित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने सात कोषांगों का गठन किया है. हर कोषांग के लिए वरीय अधिकारी नामित किये गये है. कोषांगों में अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ कार्य भी आवंटित किये गये हैं. — कोषांगों के वरीय अधिकारी नामित कार्मिक सह अग्रिम कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग व सामग्री कोषांग के वरीय अधिकारी एडीएम डीएन मंडल तो प्रशिक्षण कोषांग, विशेष सामग्री कोषांग व परिवहन कोषांग के वरीय अधिकारी डीडीसी रामाशंकर सिंह एवं नियंत्रण कक्ष के वरीय अधिकारी डीडीआरडीए निदेशक हरिशंकर राम नामित किये गये हंै. — कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारी कार्मिक कोषांग में जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता प्रतिनियुक्त किये गये है. इसी तरह प्रशिक्षण कोषांग में एसडीसी अविनाश कुमार, समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक व अवर निर्वाचन पदाधिकारी, इवीएम कोषांग में एसडीसी केके उपाध्याय, सहायक अभियंता कुमार सुनील व कनीय अभियंता आलोक कुमार, नियंत्रण कक्ष में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर, परिवहन कोषांग में डीटीओ, मोटर यान निरीक्षक व सीओ डुमरा प्रतिनियुक्त किये गये है. विधि-व्यवस्था कोषांग में गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी उप समाहर्ता, एसडीओ सदर व पुपरी, सामग्री कोषांग में डीसीएलआर सदर संदीप कुमार, डीपीओ स्थापना व डीपीओ साक्षरता की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version