सुप्पी में भटकी किशोरी मिली

फोटो नंबर-3 ग्रामीणों के बीच भटकी किशोरीसुप्पी : स्थानीय मोहनी मंडल रेलवे हॉल्ट से विगत दिनों भटकी किशोरी मिली है. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम तुलसी कुमारी(14 वर्ष, पिता का नाम रूप लाल सहनी तथा माता का नाम सरस्वती देवी बताया है. गांव पूछने पर भवानीपुर बता रही है. भवानीपुर किस जिला अथवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

फोटो नंबर-3 ग्रामीणों के बीच भटकी किशोरीसुप्पी : स्थानीय मोहनी मंडल रेलवे हॉल्ट से विगत दिनों भटकी किशोरी मिली है. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम तुलसी कुमारी(14 वर्ष, पिता का नाम रूप लाल सहनी तथा माता का नाम सरस्वती देवी बताया है. गांव पूछने पर भवानीपुर बता रही है. भवानीपुर किस जिला अथवा थाना में है, वह बताने में असमर्थ है. उसके अर्ध विक्षिप्त होने का पता चला है. फिलहाल वह अंबा खुर्द गांव में पंच सुखी देवी एवं पति सुख लाल महतो के यहां रह रही है. 10 दिन पूर्व उसे रेलवे हॉल्ट के बाहर भटकते हुए देखा गया था. प्रगतिशील किसान मंच के जिला संयोजक राम शोभित सिंह ने बताया कि स्थानीय सुप्पी सहायक थाना को इसकी सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version