शिकायतों की जांच का आदेश
फोटो नंबर-20 मौजूद अधिकारी व अन्य डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को एडीएम डीएन मंडल ने सुना. बरियारपुर की उर्मिला देवी ने आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. राम विनय चौधरी ने सेवानिवृत होने के कई माह बाद भी एसीपी का लाभ नहीं मिलने […]
फोटो नंबर-20 मौजूद अधिकारी व अन्य डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को एडीएम डीएन मंडल ने सुना. बरियारपुर की उर्मिला देवी ने आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. राम विनय चौधरी ने सेवानिवृत होने के कई माह बाद भी एसीपी का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. कहा कि शिक्षक की सेवा काल में ही वेतन निर्धारण के लिए आवेदन दिये थे. — आठ माह से वेतन नहीं हाईस्कूल, भूतही के शिक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने आठ माह से अधिक समय से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. मामले की जांच बीइओ को सौंपी गयी. रून्नीसैदपुर प्रखंड के गाढ़ा गांव की आरती देवी ने सहायिका के पद पर नियोजन कराने की मांग की. मौके पर डीडीसी राम शंकर सिंह, एसडीसी अविनाश कुमार, गोपाल शरण व कुमारिल सत्यानंदन समेत अन्य मौजूद थे.