आरके मिशन में नामांकन को पांच का चयन
फोटो नंबर- 21 राधाकृष्ण मिशन में चयनित बच्चे डुमरा : शहर से सटे नाहर चौक स्थित आर्या प्रिपरेटरी स्कूल में अध्ययन कर रहे बच्चों में से पांच को एक साथ रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पुरूलिया में नामांकन के लिए चयनित किया गया है. एक साथ इतने बच्चो को मिली उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन तो खुश है […]
फोटो नंबर- 21 राधाकृष्ण मिशन में चयनित बच्चे डुमरा : शहर से सटे नाहर चौक स्थित आर्या प्रिपरेटरी स्कूल में अध्ययन कर रहे बच्चों में से पांच को एक साथ रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पुरूलिया में नामांकन के लिए चयनित किया गया है. एक साथ इतने बच्चो को मिली उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन तो खुश है ही बच्चो की कामयाबी से उनके माता-पिता भी प्रसन्न है. वही नये वर्ष में स्कूल की ओर से बच्चो के उपलब्धि को एक तोहफा के रूप में माना जा रहा है. — ये बच्चे हुए सफल नामांकन को चयनित बच्चों में प्रताप नगर निवासी डा एमबी सिंह का पुत्र अंशुमान सिंह, मीनापुर बलहा निवासी व्यवसायी नवल किशोर साह के पुत्र कुंदन कुमार, राजोपट्टी निवासी नितेश कुमार का पुत्र सौम्य साकेत, सोनबरसा के लोहखड़ टोला सुपैना निवासी उमाशंकर प्रसाद का पुत्र अवधेश रंजन व लालबंदी सोनबरसा निवासी देवनाथ राय का पुत्र गुड्डु कुमार शामिल है. उक्त सभी चयनित बच्चो को विद्यालय निदेशक संजीत कुमार झा ने एक तोहफा देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जैसे छोटे शहर में इतनी अधिक संख्या में छात्रों को अच्छे विद्यालय के लिए चयन होना गौरव की बात है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने बच्चो के कठिन परिश्रम व उनके माता-पिता के त्याग को दिया है.