बीइओ के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

सीतामढ़ीः प्रशिक्षित शिक्षक व शिक्षिका के रहने के बाद भी अप्रशिक्षित शिक्षक को प्रधान शिक्षक का प्रभार दिये जाने के मामला को लेकर छात्र जद यू की एक बैठक रविवार को शहर स्थित गांधी मैदान में जिला महासचिव आलमगीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. महासचिव आलमगीर ने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षक को प्रधान शिक्षक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

सीतामढ़ीः प्रशिक्षित शिक्षक व शिक्षिका के रहने के बाद भी अप्रशिक्षित शिक्षक को प्रधान शिक्षक का प्रभार दिये जाने के मामला को लेकर छात्र जद यू की एक बैठक रविवार को शहर स्थित गांधी मैदान में जिला महासचिव आलमगीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

महासचिव आलमगीर ने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षक को प्रधान शिक्षक का प्रभार देने की अनियमितता को लेकर पूर्व में नानपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ आंदोलन किया जा चुका है. कार्रवाई नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के सामने भी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. तब कुछ अप्रशिक्षित शिक्षकों को हटा कर प्रशिक्षित शिक्षक को प्रधान शिक्षक का प्रभार सौंपा गया. इधर शरीफपुर कन्या उर्दू विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षक हयातुस सालेहीन प्रधान शिक्षक का प्रभार प्रशिक्षित शिक्षिका शहला शाहीन को देने से इनकार कर रहे है.

जिला उपाध्यक्ष सुल्तान साफी ने कहा कि उक्त विद्यालय के हयातुस सालेहीन को मुन्ना भाई के नाम से जाना जाता है. वरीय उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि डीएम को मामले से अवगत करा कर समुचित कार्रवाई की मांग की जायेगी. उक्त लोगों ने बीइओ व
डीइओ पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है. कहा कि उक्त दोनों अधिकारियों की कार्यशैली से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बदनामी हो रही है.

बैठक में आगामी 9 जुलाई तक शहला को प्रधान शिक्षक का प्रभार नहीं देने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर रति शेखर, शिवम झा, अमिनेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version