सोनबरसा एमओ पर प्राथमिकी का आदेश

— आपूर्ति संबंधित कागजात गायब करने का आरोप — डीएम ने दिया है प्राथमिकी का आदेश सीतामढ़ी. डीएम डॉ प्रतिमा के पत्र के आलोक में सदर एसडीओ संजीव कुमार ने सोनबरसा बीडीओ को स्थानीय एमओ महेश ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. एमओ पर आपूर्ति संबंधित कागजात गायब करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

— आपूर्ति संबंधित कागजात गायब करने का आरोप — डीएम ने दिया है प्राथमिकी का आदेश सीतामढ़ी. डीएम डॉ प्रतिमा के पत्र के आलोक में सदर एसडीओ संजीव कुमार ने सोनबरसा बीडीओ को स्थानीय एमओ महेश ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. एमओ पर आपूर्ति संबंधित कागजात गायब करने का आरोप है. क्या है पूरा मामला बताया गया है कि सोनबरसा के तत्कालीन सीओ राजाराम चौधरी को किसी मामले में कुछ कागजात की जरूरत पड़ी. श्री चौधरी ने एमओ से कागजात की मांग की, लेकिन वे उपलब्ध नहीं करा सके. हद तो यह कि डीएम के स्तर से आठ बार पत्र भेजे जाने पर भी एमओ द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया. तब उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. एमओ ने जवाब दिया कि प्रभार नहीं मिला था. इस पर डीएम का कहना है कि प्रभार नहीं मिलने की सूचना वरीय अधिकारी को क्यों नहीं दी गयी. इसमें यह साफ है कि सरकारी कागजातों को गायब करने में एमओ की संलिप्तता है. इसे गंभीरता से ले सदर एसडीओ को एमओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया. इधर, सोनबरसा बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. यह कार्रवाई कब होगी, यह नहीं कहा जा सकता. चर्चित रहे हैं एमओ बता दें कि सोनबरसा एमओ महेश ठाकुर काफी चर्चित एमओ रहे हैं. दूसरी बार सोनबरसा जैसे बॉर्डर एरिया में उनका पदस्थापन होने पर काफी चर्चा हुई थी. इसी बीच, प्रतिलीटर केरोसिन पर 37 पैसा कमीशन की बात कह वे अचानक सुर्खियों में आ गये थे. उनके खिलाफ स्थानीय विधायक रामनरेश यादव ने डीएम से सरकार तक आवाज उठाया. श्री यादव की माने तो अब तक एमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version