दो लाख लोगों को पार्टी से जोड़ेगी भाजपा

सदस्यता अभियान के लिए मंडल प्रभारियों की सूची जारीअब तक 25 हजार लोग ले चुके हैं भाजपा की सदस्यतासीतामढ़ी. भाजपा के जिला सदस्यता अभियान के तहत गुरुवार को जिले के सभी 22 मंडलों में सदस्यता प्रभारी की नामित सूची जारी कर दी गयी. जिला सदस्यता प्रभारी सुरेंद्र झा एवं सह सदस्यता प्रभारी देवेंद्र साह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

सदस्यता अभियान के लिए मंडल प्रभारियों की सूची जारीअब तक 25 हजार लोग ले चुके हैं भाजपा की सदस्यतासीतामढ़ी. भाजपा के जिला सदस्यता अभियान के तहत गुरुवार को जिले के सभी 22 मंडलों में सदस्यता प्रभारी की नामित सूची जारी कर दी गयी. जिला सदस्यता प्रभारी सुरेंद्र झा एवं सह सदस्यता प्रभारी देवेंद्र साह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस बार सदस्यता के लिए टॉल फ्री नंबर-18002662020 पर नंबर डायल कर सदस्यता ग्रहण की जा सकती है. जिले में कम से कम दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें आज तक 25 हजार लोग सदस्य बन चुके हैं. कौन कहां का सदस्यता प्रभारीअनिल मिश्रा को बैरगनिया ग्रामीण, वीरेंद्र प्रसाद को सुप्पी, वीरेंद्र कुमार सिंह को मेजरगंज, राघव प्रसाद को बथनाहा, विमलेश कुमार सिंह को परिहार, राम बाबू सिंह कुशवाहा को सोनबरसा, गगन देव प्रसाद को सुरसंड, विनय शंकर पाठक को चोरौत, विजल लाल कर्ण को पुपरी ग्रामीण, राजेंद्र भगत को पुपरी नगर, अवधेश कुमार गोस्वामी को बोखड़ा, अभिषेक कुमार को नानपुर, अजय ठाकुर को नानपुर, नारायण श्रीवास्तव को सीतामढ़ी नगर, अमरेंद्र कुमार सिन्हा को डुमरा नगर, हरिकिशोर साह को डुमरा ग्रामीण, अमूल्या महतो को रून्नीसैदपुर, संजीव कुमार श्रीवास्तव को बेलसंड ग्रामीण, राजकिशोर गुप्ता को बेलसंड नगर, संजीव चौधरी को परसौनी, राम जीनीस गुप्ता को रीगा मंडल का सदस्यता प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version