नेपाल में 45 दिन में गन्ना का भुगतान
फोटो नंबर- 25 मौजूद ईख कास्तकार संघ के नेता. सीतामढ़ी. नेपाल राष्ट्रीय ईख उत्पादक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल व बिहार राज्य ईख कास्तकार संघ के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह के बीच गुरुवार की देर शाम गन्ना किसानों के हितों पर बातचीत हुई. इस पर सहमति बनी कि सीमा के आरपार ईखोत्पादक किसानों की रोज व […]
फोटो नंबर- 25 मौजूद ईख कास्तकार संघ के नेता. सीतामढ़ी. नेपाल राष्ट्रीय ईख उत्पादक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल व बिहार राज्य ईख कास्तकार संघ के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह के बीच गुरुवार की देर शाम गन्ना किसानों के हितों पर बातचीत हुई. इस पर सहमति बनी कि सीमा के आरपार ईखोत्पादक किसानों की रोज व रोज की समस्या, उन्नत खेती के गुर, ईख की कीमत व भुगतान की स्थिति पर दोनों संगठनों के प्रतिनिधि आपस में लगातार विचार-विमर्श करते रहेंगे और उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए जरूरी जानकारी व तकनीक का आपसी आदान-प्रदान भी करेंगे. चीनी मिल क्षेत्रों का दौरा नेपाल महासंघ के अध्यक्ष कपिल मुनि मैनाली, उपाध्यक्ष श्यामबाबू राय, अवधेश प्रसाद सिंह, रामप्रसाद मैनाली, कांजी राम पुष्पवार व गोविंद मैनाली ने बिहार के कई चीनी मिल क्षेत्रों का दौरा किया. वे लोग गुरुवार को रीगा चीनी मिल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ईखोत्पादक संघ के उपाध्यक्ष गुणानंद चौधरी, लखनदेव ठाकुर, रामश्रेष्ठ सिंह कुशवाहा व शंकर सिंह बाघेला से बातचीत की और गन्ना किसानों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. बाद में मिल के प्रबंधक अजय त्रिपाठी से मिल कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए. इसी दौरान कास्तकार संघ के प्रदेश महासचिव श्री सिंह से हुई बातचीत में नेपाली प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी दी कि नेपाल के सभी 11 चीनी मिलों में ईख आपूर्ति के 45 दिनों के अंदर भुगतान की बाध्यता है. वहां फिलहाल ईख मूल्य के अलावा प्रोत्साहन राशि और चीनी पर भैट की राशि से 70 प्रतिशत का अनुदान यानी कुल 476 रुपया प्रति क्विंटल भुगतान किया जा रहा है. उक्त राशि भारतीय 297.50 रुपया के बराबर है.