पूरे बिहार में आंदोलन के लिए समरस तैयार : शिवशंकर

फोटो नंबर-19, संबोधित करते जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव व अन्यसीतामढ़ी. समरस समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणी एवं प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एजाजू हक के नेतृत्व में बिहार में समरस समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:02 PM

फोटो नंबर-19, संबोधित करते जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव व अन्यसीतामढ़ी. समरस समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणी एवं प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एजाजू हक के नेतृत्व में बिहार में समरस समाज के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी. श्री यादव ने कहा कि शोषित, पीडि़त वंचित गरीब एवं अल्पसंख्यकों के हक के लिए समरस पूरे बिहार में आंदोलन के लिए प्रयासरत है. आगामी विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिला के आठों विधानसभा में समरस समाज पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. शीघ्र ही जनवरी के द्वितीय सप्ताह में जिला के 17 प्रखंड एवं जिला कार्यसमिति की सूची जारी की जायेगी. इस मौके पर श्री यादव के अलावा रालोसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अफरोज खान, उपाध्यक्ष केशव मिश्रा, वरीय नेता धीरज यादव, रौशन चौधरी, पिंकी खान, शिवम कुमार, कामिनी कुशवाहा, आलोक कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा, नूरआलम, मुन्ना पटेल, नरेश पासवान, जयनारायण राय, विनय यादव, सुरेश सिंह व संजीत सिंह समेत अन्य ने समरस समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पाकिस्तान के पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त करते मृत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.

Next Article

Exit mobile version