जन्म व मृत्य निबंधन पर विशेष जोर
नानपुर. प्रखंड के एसजीएसवाइ भवन में सांख्यिकी विभाग की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रमुख रिंकू कुमारी ने जन्म व मृत्यु के निबंधन पर विशेष जोर दिया. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद महतो व कनीय सांख्यिकी सहायक नंदलाल चौधरी ने जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिवों को जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र की उपयोगिता की बाबत विस्तार से […]
नानपुर. प्रखंड के एसजीएसवाइ भवन में सांख्यिकी विभाग की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रमुख रिंकू कुमारी ने जन्म व मृत्यु के निबंधन पर विशेष जोर दिया. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद महतो व कनीय सांख्यिकी सहायक नंदलाल चौधरी ने जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिवों को जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र की उपयोगिता की बाबत विस्तार से जानकारी दी. बताया कि जन्म से 21 दिन तक के बच्चों का निबंधन आंगनबाड़ी सेविका नि:शुल्क करेंगी. 21 से 30 दिन तक दो रुपये विलंब शुल्क के साथ पंचायत सचिव तो एक वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को जन्म प्रमाण-पत्र प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व बीडीओ के माध्यम से बनाया जायेगा. प्रमुख ने कहा कि जन्म-मृत्यु निबंधन में सीतामढ़ी बिहार में पांचवंे स्थान पर है. पूरी कोशिश कर जिला को प्रथम स्थान पर लाना है. मौके पर बीडीओ संदीप सौरभ, सीडीपीओ रीमा कुमारी, जेएसएस जगजीत कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विजय पासवान, मुखिया जरजिश अहमद लाडले, मो ज्याउल्लाह परवेज, मो नजरे आलम, अरसद अली बाबर, गुड्डू झा व एल रहमान समेत अन्य मौजूद थे.