सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण का बहिष्कार

बैरगनिया. नगर पंचायत की औपचारिक बैठक शुक्रवार को सभापति मो बसीर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सीडीपीओ बबिता कुमारी की मनमानी के खिलाफ सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित प्रशिक्षण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. वार्ड पार्षद ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशिक्षण में भाग लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:02 PM

बैरगनिया. नगर पंचायत की औपचारिक बैठक शुक्रवार को सभापति मो बसीर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सीडीपीओ बबिता कुमारी की मनमानी के खिलाफ सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित प्रशिक्षण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. वार्ड पार्षद ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए वार्ड पार्षदों को पत्र के साथ मार्गदर्शिका देना था, जिसके अध्ययन के आधार पर सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण तथा मूल्यांकन किया जाना था, परंतु सीडीपीओ कार्यालय द्वारा मात्र पत्र ही उपलब्ध कराया गया, मार्गदर्शिका उससे गायब था. वार्ड पार्षदों को संदेह है कि जान बूझ कर मार्गदर्शिका उपलब्ध नहीं कराने का मकसद आंगनबाड़ी केंद्रों पर मची लूट-खसोट से वार्ड पार्षदों को अवगत नहीं कराना है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि बिना मार्गदर्शिका के प्रशिक्षण का कोई अर्थ नहीं है. इसलिए प्रशिक्षण का बहिष्कार किया गया है. शिविर से सीडीपीओ के गायब रहने का मामला भी छाया रहा. इस संबंध में सीडीपीओ बबिता कुमारी ने दूरभाष पर बताया कि मार्गदर्शिका नगर पंचायत कार्यालय में भेजा गया है. वार्ड पार्षदों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. वार्ड पार्षदों की बैठक में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की निगरानी के लिए अनुश्रवण समिति का गठन नहीं किये जाने पर रोष प्रकट करते हुए एमओ यादव लाल राम को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ एसडीओ से शिकायत करने का निर्णय लिया है. वहीं 26 दिसंबर को होने वाली नगर पंचायत की बैठक अब 30 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया. मौके पर वार्ड पार्षद विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, शंभु प्रसाद गुप्ता, जमीटी पासवान, रामबाबू चौधरी, राजा पासवान, विजय झा समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version