आपदा से बचाव की दी गयी जानकारी
फोटो नंबर- 10 प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारी व अन्य .चौरौत. ग्राम विकास परिषद के तत्वावधान में स्टेट होल्डर का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्थानीय सूढ़़ी धर्मशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू सेवा केंद्र के अध्यक्ष लखन चौधरी ने किया. मौके पर संस्था के सचिव षष्ठीनाथ झा ने आपदा के दौरान होने वाले […]
फोटो नंबर- 10 प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारी व अन्य .चौरौत. ग्राम विकास परिषद के तत्वावधान में स्टेट होल्डर का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्थानीय सूढ़़ी धर्मशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू सेवा केंद्र के अध्यक्ष लखन चौधरी ने किया. मौके पर संस्था के सचिव षष्ठीनाथ झा ने आपदा के दौरान होने वाले नुकसान, मानव तस्करी व अन्य समस्याओं के समाधान व बचाव के बारे में जानकारी दी. कहा कि आपदा में सरकार व समाज की भूमिका समान है. जब तक सरकार के साथ समाज मिल कर आपदा प्रभावित की मदद नहीं करेगा, तब तक उससे मुक्ति नहीं पाया जा सकता है. मौके पर पीएचसी प्रभारी डा एके चौधरी, डीएलओ शिव दर्शन पासवान, ओपी प्रभारी बीएम राम, परिषद के ध्रुव प्रसाद, शकील अहमद, सुचिता कुमारी, निधि कुमारी, कुमारी गायत्री, अभिराम राय व मो फारुक समेत अन्य मौजूद थे.